हरिद्वार में 68 केंद्रों पर आयोजित हुई वन आरक्षी परीक्षा, 70.39 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वन आरक्षी परीक्षा 2022 के लिए हरद्विार में कुल 70.39 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। हरिद्वार जिले में परीक्षा का आयोजन 68 केंद्रों पर किया गया। जिसमें से हरिद्वार शहर में 32 और रुड़की में 36 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। वहीं 29.61 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। रविवार को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई थी। हरिद्वार में कुल 29353 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन 20662 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। जबकि 8691 अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे। परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से एक बजे के बीच हुआ। हरिद्वार नोडल अधिकारी और एडीएम पीएल शाह ने बताया कि परीक्षा के लिए 15 जोनल मजिस्ट्रेट और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा आयोजन हुआ।