पॉलीथिन जब्त करने पर व्यापारी ने काटा हंगामा
रुडकी। रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यापारी ने जमकर हंगामा काटा। व्यापारी नगर निगम की टीम का पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई करने से खफा था। व्यापारी की दुकान से काफी मात्रा में पॉलीथिन जब्त की गई थी। व्यापारी का कहना था कि वह फैक्ट्री बंद कराओ, जहां से यह सप्लाई हो रही है।
नगर निगम की टीम पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कुछ दिन से फिर सक्रिय हो गयी है। निगम की टीम रेलवे स्टेशन रोड पर कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान इस ही रोड पर दूध की डेयरी संचालक के दुकान से काफी मात्रा में पॉलीथिन मिली। टीम की कार्रवाई पर डेयरी संचालक ने हंगामा शुरू कर दिया। डेयरी संचालक का नगर निगम की टीम कार्रवाई का विरोध करता देख वहां भीड़ जमा हो गयी। नगर निगम टीम के सदस्य गौतम ने बताया हंगामे के बाद भी पॉलीथिन जब्तकर चालान भी किया। गौतम ने बताया कि कुल 12 लोगों का चालान किया गया। टीम में गौतम, सुमित, राहुल, अरुण, कपिल और हर्षित, सूरज मौजूद रहे।