Haridwar ।। बाल फिल्म कलाकार जेसिका जहान्वी ने दिया घाटों पर ’चटाई स्टैंड बनाने का सुझाव

हरिद्वार।  भीमगोड़ा क्षेत्र की नन्हीं जुड़वा बहनों बाल फिल्म कलाकार जेसिका व जहान्वी ने मुख्य नगर अधिकारी से मुलाकात कर गंगा घाटों पर चटाई स्टैंड बनाने का सुझाव दिया है। जेसिका जहान्वी के सुझाव पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए मुख्य नगर अधिकारी ने अमल करने का भरोसा दिलाया है।

बॉलीवुड की फिल्म फोरेंसिक 2 में काम कर रही  जेसिका-जहान्वी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए जब वे मुंबई गयी तो वे घूमने के लिए जुहू बीच पर भी गयी। जहां शाम के वक्त बेहद भीड़ होती है।

लेकिन जुहू बीच पर आने वाला कोई भी व्यक्ति बैठने के लिए प्रतिबंधित प्लास्टिक की चटाई का उपयोग नहीं करता है। जुहू बीच पर घूमने आन वाले लोगों की सुविधा के लिए वहां नगर निगम की तरफ से चटाई स्टैंड बनाए गए हैं।

स्टैण्ड में चटाईयां उपलब्ध करायी गयी है। जिन्हें लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। कोई भी व्यक्ति निःशुल्क चटाई ले सकता है। उपयोग करने के बाद लोग चटाई वापस स्टैण्ड में जमा कर देते हैं।

जेसिका जहान्वी ने कहा कि हरिद्वार की निवासी होने के चलते उनके मन में ख्याल आया कि हरिद्वार के गंगा तटों पर भी ऐसी व्यवस्था की जा सकती है। जिससे प्लास्टिक के उपयोग में काफी कमी आएगी और पर्यावरण को भी लाभ होगा।

इसे लेकर वे मुख्य नगर अधिकारी से मिली और उन्हें घाटों पर चटाई स्टैण्ड बनाने का सुझाव दिया। मुख्य नगर अधिकारी ने सुझाव की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने व गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह बहुत ही अच्छा सुझाव है और इस पर बहुत ही जल्द कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

RNS/DHNN

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version