हरी झंडी दिखा 30 स्वयं सहायता समूहों हेतु कृषि उपकरण किये रवाना
नई टिहरी। टीएचडीसी की सेवा विंग ने कृषि विभाग के वित्तीय सहयोग से आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत टिहरी और कोटेश्वर के बांध प्रभावित विकास खण्डों के 30 स्वयं सहायता समूहों के लिए फार्म मशीनरी उपकरण हरी झंडी दिखाकर अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने रवाना किये। इस मौके पर टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने कहा कि बांध से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ टीएचडीसी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। उनकी समस्याओं के लिए सेवा के माध्यम से निरंतर काम जारी हैं। जिसके तहत विकास खण्डों में जाखणीधार, भिलंगना व प्रतापनगर के 12 स्वयं सहायता समूहों को कृषि उपकरण यूटीलिटी वैन के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिये गये हैं। इस मौके पर एसके राय, बीके सिंह, संदीप अग्रवाल, संदीप भटनागर, सोनू राम, एके वर्मा, रितेश सिंह, मनबीर सिंह नेगी, महेंद्र राणा, एके पांडेय आदि मौजूद रहे।