हरेला संस्कृति का पर्यावरणीय आयाम विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  हरेला संस्कृति का पर्यावरणीय आयाम विषय पर ग्रीन हिल ट्रस्ट एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन चिंतन सभागार वन विभाग अल्मोड़ा में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ वसुधा पंत निदेशक ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा सभा के मध्य रखी गई। कार्यक्रम में डॉ वसुधा ने हरेला पर्व को वृक्षारोपण का आधार मानते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक इस अभियान में सक्रिय भागीदारी और संरक्षण के साथ प्रसारित करने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र सुयाल सदस्य पलायन निवारण आयोग ने बताया कि वर्तमान पर्यावरणीय समस्याओं से पूरा विश्व परेशान है, आगामी हरेला त्यौहार में हम सबको एक साथ मिलकर पर्यावरण बचाने की मुहिम में आगे आना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा सांस्कृतिक पर्व हरेला को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे प्रसारित कर वृहद वृक्षारोपण कर उसे भविष्य में भी संरक्षित रखने की बात कही। शर्मा ने प्रधानमंत्री की मुहिम ‘माँ के नाम एक वृक्ष’ को प्रबलता के साथ आगे बढ़ाने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ जे सी दुर्गापाल, रंजीता वर्मा, डॉ धारा बल्लभ पांडे, लता पांडे, कमल बिष्ट, जसोद सिंह बिष्ट, भूपेंद्र वाल्दिया, भूषण पांडे, तारा चन्द्र साह, कमलेश पांडे, लीला बोरा, मनोहर सिंह नेगी, राजू कांडपाल, आनंद सिंह बगड्वाल, श्वेता उपाध्याय आदि सहित कई प्रतिभागियों  ने अपने विचार व्यक्त किए।

error: Share this page as it is...!!!!