हरेला पर्व पर द्वाराहाट में हुआ वृक्षारोपण

द्वाराहाट: हरेला उत्तराखंड का एक लोक उत्सव है, जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस उत्सव को पौधे लगाकर मनाया जाता है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में नई फसल के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्योहार हरेला आज है। हरेला के इस पावन अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार आज 16 जुलाई को हरेला पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम धनखल गांव द्वाराहाट में वन विभाग की टीम के साथ मिलकर पैरा लीगल वालेंटियर मोहित उप्रेती व बीना देवी द्वारा छायादार, फलदार वृक्ष लगाये गये, जिसमें ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला। वन क्षेत्राधिकारी द्वारा लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा गया।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!