परिषद कर रही सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए बेहतर प्रयास: हरक

almora property
almora property

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अखिल भारतीय सनातन परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री कार्यालय में पहुंचे। जहां परिषद के पदाधिकारियों ने भव्य रूप से स्वागत किया। उन्होंने सनातन परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी के संरक्षण में चल रहे गठन को लेकर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म को मजबूत करने की जरूरत हो रही है। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और मजबूती प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय सनातन परिषद प्रशंसनीय कार्य कर रही है। आगे भी परिषद अपनी स्थापना के उद्देश्यों को पूरा करने में सफ़ल होगी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को छोटी बडी जातियों में बांट कर कमजोर करने की कोशिशे की जा रही हैं। जिसे आगे आकर रोका जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी को साथ रहकर देश के साथ विश्व में सनातन धर्म के महत्व को दिखाना होगा। कार्यालय पहुंचने पर हरक सिंह रावत को महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविक्षित रमन, राष्ट्रीय सचिव सतीश, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मां मनसा देवी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

शेयर करें
Please Share this page as it is