हेयर कटिंग आदि के मनमाने शुल्क पर उपभोक्ताओं में रोष
बागेश्वर। नगर में कुछ बारबरों और ब्यूटी पार्लरों द्वारा हेयर कटिंग आदि का मनमाना शुल्क लेने पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की है। वहीं हिंदू जागरण मंच ने पालिका व तहसील प्रशासन से शुल्क तय किए जाने की मांग की है। नगर में कुछ बारबरों और ब्यूटी पार्लरों ने हेयर कटिंग आदि का शुल्क दस से दो सौ रूपये तक बड़ा दिया है। आरोप है कि बारबरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लिया जा रहा है तथा इसके लिए जीएसटी का हवाला दिया जा रहा है। जबकि जीएसटी या अन्य टैक्स के दायरे में ये नहीं आते हैं। इधर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनीष पांडे ने कहा कि पालिका व प्रशासन को बारबर का शुल्क तय करना चाहिए ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हो सके। कहा कि मनमानी बर्दाष्त नहीं की जाएगी। इधर व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सोनी ने बताया कि बारबर एसोसिएशन व्यापार संघ के अधीन है। वर्तमान में कीमत बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। यदि कीमत बढ़ाई गई है तो यह अनुचित है।