हंस फाउंडेशन ने किया फाटा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली के सहयोग से फाटा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को फाटा मुख्य बाजार में नेत्र संबंधी रोगियों के लिए हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। नेत्र जांच शिविर में 106 रोगियों के नेत्र जांच की गई, जबकि 13 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। उनका निशुल्क ऑपरेश्न किया जाएगा। नेत्र चिकित्सा शिविर में दवाईयां और जरूरतमंद लोगों को चश्मे दिए गए। जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. प्रशांत जुगरान, कोड़िनेटर दीपक गौसाई, नितिन जमलोकी, पूर्व प्रधान रविग्राम रामेश्वर जमलोकी, सूरज नेगी, जसपाल राणा सहित नेत्र रोगी मौजूद थे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version