हल्द्वानी-बरेली बस चलाने के लिए मुख्यालय से मिली अनुमति

रोडवेज प्रबंधन ने बरेली के लिए एक बस सेवा शुरू की है। बस दिन में दो फेरे लगाएगी। इस संबंध एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी-बरेली बस चलाने के लिए मुख्यालय से अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे हल्द्वानी बस अड्डे से बरेली के लिए बस चलेगी। यही बस दोबारा दोपहर एक बजे बरेली जाएगी। गौरतलब है कि हल्द्वानी और बरेली के बीच में सबसे ज्यादा व्यवसायियों को परिवहन सेवा से मदद मिलेगी क्योंकि इस दौरान पैसेंजर ट्रेन भी बंद है लिहाजा लंबे समय से लोग बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।