हादसे रोकने को स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

चम्पावत। खेतीखान चौराहे से कोलीढेक पुल तक यातायात व्यवस्था को सुधारने और मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पर एसडीएम को ज्ञापन दिया। पीएलवी रेनू गड़कोटी के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को दिए गए ज्ञापन में कहा कि खेतीखान मार्ग में कालू माहरा चौक से कोलीपुल पार्किंग व्यवस्था न होने तक दिन में कई बार जाम लगता रहता है। इसके अलावा रास्ते में एक भी स्पीड ब्रेकर न होने के कारण अक्सर पैदल चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार स्पीड ब्रेकर न होने से बड़े हादसे होते हैं। पीएलवी ने बताया कि पूर्व में खेतीखान मार्ग में वाहन की चपेट में आने से एक आठ साल की किशोरी की मौत भी हो गई थी। जिससे लोग आवागमन करने में डर का सामना करते हैं। उन्होंने खेतीखान चौराहे से कोलीपुल तक स्पीड ब्रेकर और वाहनों के खड़े रहने की उचित व्यवस्था करने की मांग उठाई।