हादसे में युवक की मौत पर मुकदमा

ऋषिकेश। दो दिन पहले मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक टैंपो ट्रैवलर ने युवक को टक्कर मार दी थी। जख्मी हालत में आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटें लगने की वजह से युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। अब युवक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने टैंपो ट्रैवलर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर यह घटना 10 मई को हुई। भूपतवाला स्थित शिवनगर निवासी सीता देवी ने शिकायत देकर बताया कि उनके 42 वर्षीय पति उमेश शर्मा फ्लाईओवर के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच उन्हें टैंपो ट्रैवलर ने टक्कर दी। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि टैंपो ट्रैवलर की रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में अज्ञात आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द शिनाख्त कर आरोपी की धरपकड़ की जाएगी।


Exit mobile version