हादसे में लिपिक की मौत पर मुकदमा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  चौबट्टाखाल तहसील में तैनात लिपिक की ब्रह्मपुरी में सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुनिकीरेती पुलिस के अनुसार लक्ष्मण सिंह कंडारी निवासी लक्ष्मण एनक्लेव, हर्रावाला, देहरादून ने शिकायत दी। बताया कि उसका साला लिपिक सतवीर लिंगवाल 17 अगस्त को बाइक से हर्रावाला में घर आ रहा था। इसी बीच बदरीनाथ नेशनल हाईवे स्थित ब्रह्मपुरी में कार ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोप लगाया कि यह हादसा कार चालक के वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाने की वजह से हुआ। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अज्ञात चालक की पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं।