04/06/2021
जिम संचालक समेत चार के खिलाफ मुकदमा
काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने कोविड कर्फ्यू उल्लंघन पर जिम संचालक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआई कपिल कांबोज ने कहा है कि बुधवार को वह टीम के साथ गश्त पर थे। किसी ने सूचना दी की कि खडक़पुर देवीपुरा मोहल्ले में क्रॉसफिट जिम का मालिक लोगों को व्यायाम करवा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो तीन लोग एक्सरसाइज कर रहे थे। जबकि जिम का संचालक एक्सरसाइज करवा रहा था। पूछताछ में संचालक ने अपना नाम विक्रम सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी बताया। वहीं व्यायाम कर रहे लोगों ने अपने नाम दिग्विजय सिहं, आकाश व आशुतोष निवासी वैशाली कॉलोनी बताया। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।