जिम का मुनाफा लेकर घर से चचेरा भाई फरार

रुड़की(आरएनएस)।  फिटनेस क्लब का सामान बेचकर लाखों रुपये का मुनाफा भी समेटकर एक युवक का चचेरा भाई घर से फरार हो गया। आरोप है कि अब फोन करने पर रकम मांगी तो चचेरे भाई से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रुड़की कोतवाली को अंकुर कुमार निवासी गांव रणखंडी तहसील देवबंद जिला सहारनपुर ने गुरुवार को तहरीर देकर बताया कि ढंडेरा निवासी चचेरे भाई के साथ अगस्त 2022 को मकतूलपुरी में एक फिटनेस क्लब खोला था। जिसमें करीब छह लाख की लागत आई थी। दोनों ने फिटनेस क्लब व्यापार में हिस्सेदारी की थी। आरोप है कि कुछ वक्त बाद जिम जब बेहतर चला तो चचेरा भाई जिम का सारा सामान बेचकर घर से फरार हो गया। फोन करने पर चचेरा भाई फोन भी नहीं उठाता है। आरोप है कि जिम के एवज में मिली फीस भी चचेरे भाई के पास है। आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व चचेरे भाई को फोन किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।