गुरुकुल कांगड़ी विवि प्रशासन छात्रों के सामने झुका, सभी मांगे मानी
हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन कर रहे थे। बीते शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह नगर मंत्री आशु मलिक के नेतृत्व में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पहले तो विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा था। आरोप है कि छात्रों से वार्ता करने के लिए भी विवि प्रशासन तैयार नहीं हो पा रहा था। शनिवार देर शाम छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारी भी छात्रों के समर्थन में आ गए और कर्मचारियों ने भी छात्रों के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। ऐसे में छात्रों और कर्मचारियों के एक साथ आने पर विवि प्रशासन दबाव में आ गया।