प्राचीन शिव मंदिर कुंदला में गुरु पूर्णिमा की धूम  

 

आरएनएस राजगढ़। प्राचीन शिव मंदिर कुंदला में शनिवार को गुरुपूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। पिछले 5 दिन से चल रहे अनुष्ठान के समापन पर हवन का आयोजन किया गया तथा मन्दिर के संचालक श्री महंत सचिदानंद सरस्वती जी महाराज के  भक्तो ने  यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। इस अवसर पर सैंकड़ो लोगों ने गुरुदीक्षा भी प्राप्त की तथा गुरुजी के सभी भक्तों ने गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गौर रहे कि सोलन की कोठो पंचायत में डमरोग के समीप शिव मंदिर सैंकड़ो वर्ष प्राचीन है। सचिदानंद सरस्वती जी के अनुसार मन्दिर में स्वयम्भू शिवलिंग है और लीगो की अगाध आस्था का प्रतीक है। यह भी कहा जाता है कि यहां सच्चे मन से की गई मन्नत भगवान शिव अवश्य पूर्ण करते है।