14/11/2021
गुड़ मंडी परिसर से युवक का शव बरामद
रुड़की। गुड़ मंडी परिसर से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को कृषि उत्पादन मंडी परिसर में एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर शहर चौकी पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। शिनाख्त मनोज 44 पुत्र धर्मपाल निवासी गांव लिब्बरहेडी के रूप में हुई। सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को बताया कि काफी दिनों से मनोज घरवालों से नाराज चल रहा था। जिस कारण वह घर से अक्सर बाहर ही रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। एसएसआई रफत अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएा गया।