28/08/2024
गुरिल्ला 2 सितंबर को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव
चमोली(आरएनएस)। नौकरी, पेंशन और आश्रित हितों को लाभ दिए जाने की मांग पर कार्यवाही न होने पर गुरिल्लाओं ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। गुरिल्ला संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल भट्ट ने कहा कि बीते 29 दिसंबर 2023 को विभागों के सचिवों और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित उच्च अधिकारियों के साथ गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक आहूत की गई थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने गुरिल्लाओं की मांगों पर अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी गुरिल्लाओं के पक्ष में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे गुरिल्लाओं में रोष व्याप्त है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों पर 30 अगस्त तक कार्यवाही नहीं होती है तो वह 1 सितंबर को देहरादून कूच करेंगे और 2 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।