गुप्तकाशी में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। आगामी केदारनाथ यात्रा को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। केदारनाथ में दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ-साफ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए गुप्तकाशी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला के नेतृत्व में जिला पंचायत रुद्रप्रयाग एवं नगर पंचायत ऊखीमठ के पर्यावरण मित्रों द्वारा स्चछता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य बाजार गुप्तकाशी से जीएमवीएन तक सफाई के दौरान कूड़ा एकत्रित किया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रा मार्ग में जिला पंचायत एवं नगर पंचायत द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर स्वच्छता अभियान जारी रहेंगे। ताकि आगामी यात्रा में श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता जतिन राणा, अवर अभियंता रविंद्र सिंह, शिव चरण सहित जिला पंचायत रुद्रप्रयाग एवं नगर पंचायत ऊखीमठ के पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!