गुणवत्ता की कमी मिली तो होगा मुकदमा दर्ज: डीएम

बागेश्वर(आरएनएस)। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सीमा सड़क संगठन के अंर्तगत निर्माणाधीन सड़क मार्गो एवं पैच कार्यो की जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने समीक्षा की। निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करने की भी कड़ी हिदायत दी।
गुरुवार को जिलाधिकारी ने मोटर मार्गो की समीक्षा करते हुए नेशनल हाइवे के ईई को बिलौना, ताकुला अल्मोड़ा सड़क मार्ग के किमी 136 से 169 तक चौड़ीकरण के कार्य को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि 33 किमी सड़क मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। कलमठ आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एनएच 309 के अंर्तगत उडियारी बैंड से कांडा व कांडा से कांडाधार,कांडाधार से बागेश्वर तक सड़क मार्ग के लिए सीए लैंड व सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।
जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन के अंतर्गत चौड़ीकरण होने वाले सड़क मार्गों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि बीआरओ के तहत रामगंगा-भराड़ी सड़क मार्ग,भराड़ी से आरे सड़क मार्ग व आरे (बागेश्वर) से वैजनाथ तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। सीए लैंड आदि को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी ने उक्त सभी सड़क मार्गों की कार्रवाई की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के लिए बीआरओ के जिम्मेदार अधिकारियों को अगली बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मार्तोलिया अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल,एसडीएम मोनिका व ईई एनएच व बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे।