ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रेफरी के रूप में गुंजन पांडे का हुआ चयन

अल्मोड़ा। स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकैडमी अल्मोड़ा के महासचिव कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी कि गुंजन पांडे जो कि राष्ट्रीय रेफरी ब्लैक बेल्ट व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता है, का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में रेफरी के रूप में हुआ है। यह चैंपियनशिप दिनांक 28 मार्च से 31 मार्च 2022 तक “कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी” कुरुक्षेत्र हरियाणा में होना सुनिश्चित है। गुंजन पांडे के चयन पर पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, गिरीश शर्मा अध्यक्ष बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अल्मोड़ा, मंजू बिष्ट प्रधानाचार्य, रंजना भंडारी उप प्रधानाचार्य मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा, कुंदन लटवाल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, तथा कल्पना कृति जन महिला जागृति की कोऑर्डिनेटर ज्योति सतवाल, कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी, समिति के कानूनी सलाहकार दीवान सिंह बिष्ट तथा ताइक्वांडो के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों आदि ने शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है।