20/07/2020
लमगड़ा पुलिस ने गुमशुदा युवती को समझा बुझाकर बुलाया वापस, किया परिजनों के सुपुर्द
अल्मोड़ा/लमगड़ा। दिनांक 13.07.2020 को थाना लमगड़ा में श्रीमती कमला देवी निवासी- अनेरियाकोट द्वारा अपनी पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। दौराने विवेचना उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह , म0का0 लता रावत एवं साईबर सैल का0 मोहन बोरा द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर पूछ-ताछ एवं मोबाइल द्वारा मिली लोकेशन से लड़की से वार्ता कर काफी समझाने बुझाने एवं विश्वास में लेकर थाने आयी। पूछ-ताछ पर लड़की ने बताया कि वह ललित कुमार निवासी- कनालीछीना सिरोली जनपद पिथौरागढ़ के साथ चली गयी थी एवं बालिक होने के कारण उसके साथ विवाह कर लिया है। दिनाॅक- 19.07.2020 को लड़की की माता एवं बहन को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया तथा परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।