गुलदार ने बनाया महिला को निवाला

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी की दमदेंवल रेंज के डबरा गांव में गुलदार ने गुरुवार को एक महिला को निवाला बना दिया। महिला घर के पास ही खेत में काम कर रही थी। गुलदार के हमले के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है। पोखड़ा ब्लाक की ग्राम सभा मंझगांव के डबरा गांव में खेत में काम रही गोदाम्बरी देवी 55 साल पत्नी ललिता प्रसाद पर गुलदार ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे हमला कर दिया। ग्रामीणों ने मौके से बताया कि गुलदार महिला को पास की झांडिय़ों तक ले गया और मार दिया। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर जुटे और वन महकमे के अफसरों को शव नहीं उठाने दिया। मांग थी कि गुलदार को पहले नरभक्षी घोषित कर यहां शूटर तैनात किए जाए। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए रेंजर ने डीएफओ को मौके से ही पत्र भी भेजा। दमदेवल रेंज अधिकारी सुचि चौहान ने गुलदार के हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि यहां टीम तैनात करने सहित पिंजरा लगाया जा रहा है। समाज सेवी सुधीर सुंदरियाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है। आरोप है कि पिछले कई दिनों से गुलदार क्षेत्र में घूम रहा था। प्रशासन को इस बाबत पहले भी सूचना दी गई थी लेकिन कोई कदम नहीं उठा। डीएफओ मुकेश कुमार ने कहा है कि गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को पत्र लिखा जा रहा है।