गुलदार ने मारे बाघ के दो शावक, शव बरामद

देहरादून(आरएनएस)। राजाजी पार्क में लापता हुए बाघ के दो शावकों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम में उनके गुलदार के हमले में मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं दो अन्य शावकों की तलाश में सर्च व रेस्क्यू आपरेशन तेज कर दिया गया है। उनकी तलाश के लिए ड्रोन व कैमरा ट्रैप सहित अन्य तकनीकों का भी प्रयोग किया जा रहा है। राजाजी पार्क में पिछले माह एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया था। जिनकी लगातार मानिटरिंग की जा रही थी। पिछले दो तीन दिन से चार शावक मां के साथ दिखने बंद हो गए। जिस पर पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया।उनकी तलाश की गई। इसी दौरान वहां दो शावकों के शव मिले। जिनके सिर और गर्दन पर पंजों के निशान थे। पार्क निदेशक डा. साकेत बडोला ने बताया कि पोस्टमार्टम में उनकी मौत गुलदार के हमले में होने की बात सामने आयी है। बताया कि जब बाघिन शावकों के लिए खाने की तलाश में निकलती है तो उन्हें कहीं छिपा देती है। लेकिन इसी बीच शावक बाहर आ गए होंगे और गुलदार ने उन्हें देख लिया होगा। जिस पर उसने दो को हमला कर मार डाला। जबकि दो का पता नहीं लगा है।हालांकि आसपास छोटे पंजों के निशान दिखने से उनके जिंदा होने की उम्मीद है।उनकी तलाश की जा रही है।