31/07/2020
गुलदार ने बनाया गाय को निवाला

चम्पावत। नगर के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक गुलदार ने गाय को अपना निवाला बना लिया। हादसे के बाद क्षेत्र में हडक़ंप का माहौल है।जानकारी के मुताबिक बस्तिया निवासी गोविंद सिंह ने अपनी गाय को घर के पास 200 मीटर की दूरी में चराने ले गई थी। इसी बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने गाय पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण राम सिंह धौनी ने बताया कि इससे पहले भी गुलदार कई बार मवेशियों समेत स्थानीय लोगों में हमला कर चुका है। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने और पीडि़त को मुआवजा देने की मांग उठाई है।