गुलदार ने बाइक सवार दो लोगों पर किया हमला

श्रीनगर। देलचौरी रोड पर सांपला बैंड के समीप रविवार देर शाम सात बजे के करीब बाइक से ग्राम जसकोट से कीर्तिनगर की ओर आते हुए दो केबल ऑपरेटरों पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने उन पर नाखून भी मारे हैं। हमले में दोनों बाइक सवार बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से अरविंद सिंह रावत (35) निवासी न्यू डांग व अजय रावत(34) निवासी उफलडा वहां से भागने में सफल हो पाए। सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद बमराड़ा ने कहा कि गुलदार अंधेरा होते ही बस्ती व सड़क के किनारे धमक जा रहा है। कई बार बाइक व वाहनों के पीछे दौड़ते हुए भी गुलदार को देखा गया है। उन्होंने बताया कि यदि बाइक सवार संभलते नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वन विभाग से गुलदार के भय से निजात दिलाने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!