गुलदार ने बकरी मारी, ग्रामीणों में दहशत

विकासनगर। क्षेत्र में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। गत रात्रि गुलदार ने कनबुआ गांव में हमला कर एक बकरी को अपना निवाला बना लिया। पीडि़त परिवार ने वन विभाग को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है। रात कनबुआ गांव निवासी गुलाब दास अपनी बकरियों को मकान के निचले हिस्से में बांधकर सोने चला गया। करीब 12 बजे उसे पशु बाड़े के दरवाजा खुलने की आवाज आई। पशुपालक ने दरवाजा खोलकर देखा, तो गुलदार एक बकरी को मुंह में दबोचे हुए खड़ा था। लाइट जलाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। पीडि़त पशुपालक गुलाब दास ने बताया कि गुलदार को आंगन में देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गये। गुलदार की इस धमक से पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने वन विभाग से जल्द गुलदार को गांव से दूर जंगल में भगाने की मांग की है। वन दरोगा देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मौका मुआयना कर पीडि़त को उचित मुआवजा दिया जाएगा। गुलदार को गांव से दूर भगाने के प्रयास किए जाएंगे।