गुलदार की ट्रेसिंग को वन विभाग ने लगाए नाइट विजन कैमरे

चम्पावत। सूखीढांग में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को ट्रेस करने के लिए वन विभाग ने नाइट विजन कैमरे लगा दिए हैं। जिनकी मदद से गुलदार की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है। टनकपुर चम्पावत के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में सूखीढांग के पास इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। बीते 20 दिनों के भीतर गुलदार राहगीरों और एनएच से गुजर रहे चार लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है। स्थानीय ग्रामीणों में गुलदार के आतंक से हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय शंकर दत्त जोशी ने बताया कि चारा लेने के लिए भी महिलाएं जंगल की ओर नहीं जा रही है। बूम रेंज के वन दरोगा भरत नेगी ने बताया कि गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने छह नाइट विजन कैमरे एनएच के दोनों ओर लगाए हैं। जिनमें से दो कैमरे पिंजड़े के आसपास लगाए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ ही बेवजह घूमने से बचने को कहा है।