गुलदार के हमलों को लेकर नागरिक प्रतिरोध कर मांग पत्र जारी करेंगे
देहरादून(आरएनएस)। गुलदार के हमलों को लेकर आज हरेगा गांव, धाद और फील गुड ट्रस्ट आज देहरादून में नागरिक प्रतिरोध करेगा। गुरुवार शाम छह बजे घंटाघर स्थित इंद्रमणि चौक पर लोग एकत्रित होंगे और मांग पत्र जारी करेंगे। मांग पत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन मुहिम भी चलाई जा रही है। जिसमें लोगों से मांगपत्र साझा किया जा रहा है। धाद से जुड़े तनम्य ममगाईं ने बताया कि रक्षाबंधन पर पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल में गुलादार के हमले के एक बच्चे की मौत हुई है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। गांव को बचाने और गुलदार के हमलों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने के लिए नागरिक प्रतिरोध के रूप में हरेला गांव-धाद और फील गुड ट्रस्ट की टीम लोगों को साथ लेकर इस मुहिम को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन हर बार घटना होने के बाद भुला दी जाती है। बाघ, गुलदार आदि हिंसक जानवरों का आबादी क्षेत्र में घुसकर मानवीय और पशु क्षति पहुंचाना अत्यंत भयभीत करने वाला और चिंताजनक है। इसका समाधान न होने से सुदूर पहाड़ों के गांवों से पलायन और तीव्रता बढ़ी है। जब गांव के पुनर्जीवन के नाम पर तमाम योजनाएं और बजट की घोषणा होती है तब एसी घटनाएं उन सब लोगों का हौंसला तोड़ देती है, जो गांव में रहकर उसे आबाद किए हुए हैं।