गुलदार के हमला में 12 बकरियों की मौत

रुड़की(आरएनएस)। नगला इमरती में सोमवार देर रात गुलदार ने घर के आंगन में बंधी बकरियों पर हमला बोल दिया। तीन बकरियों गंभीर रूप से घायल हैं। मंगलवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मामले में फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। वहीं, ग्रामीणों को आशंका है कि गुलदार ने ही हमला किया है।नगला इमरती निवासी रियासत दो दिन पहले 25 बकरियां खरीद कर लाया था। सोमवार रात को उसने घर के आंगन में बकरियां बांध रखी थीं। देर रात को गुलदार ने बकरियों पर हमला कर 12 बकरियों को मार दिया। जबकि तीन बकरियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुलदार एक बकरी को उठाकर भी ले गया है।


Exit mobile version