गुलदार के हमलों की घटनाओं को रोकने की उठाई मांग

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी की दमदेंवल रेंज के डबरा गांव में गुलदार द्वारा महिला को मार डालने की घटना पर जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख जताया है। पर्यटन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए डीएम व डीएफओ गढ़वाल को क्षेत्र में शूटर तैनात करने, पिंजरा लगाने व परिजनों को तत्काल निर्धारित मुआवजा देने के निर्देश दिए। वहीं, भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि 28 सितंबर 2014 को तत्कालीन सीएम को एकेश्वर व चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र को जीरो टाइगर जोन घोषित करने के लिए ज्ञापन भेजा गया था। जिस पर सीएम ने प्रमुख सचिव वन को इस पर चर्चा करने के लिए कहा था लेकिन 7 साल बीतने के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि जो लोग पहाड़ो से पलायन नहीं कर पाए है वे आदमखोर वन्यजीवों का निवाला अपने घर, आंगन में बन जा रहे है। उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से कड़े निर्णय लेने की मांग की है।