गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान

पौड़ी। पाबौ ब्लाक के कई गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। यहां गुलदार ने कई मवेशियों को अपना शिकार बना लिया। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पाबौ ब्लाक के राठ क्षेत्र के मणंकोली, कोठला, सैंजी, चपलोडी, बुरासी, धुलेत, सकनियायाणा आदि गांवों में गुलदार इन दिनों मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल ने बताया कि इन दिनों गुलदार कई गांवों के पास घूम रहा है। कई बार गुलदार लोगों के आंगन में धमक जा रहा है। मणकोली, कोठला क्षेत्र में गुलदार के डर से सहमे ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक कर जाते हैं। बताया कि गुलदार ने ग्रामीण मदन सिंह की गाय, मगन सिंह की दो भेड़, मनवर सिंह के दो भेड़ धीरज कुमार की बकरी, गुरुचरण के बैल को निवाला बना दिया है। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!