30/07/2020
गुलदार दिखने से दहशत

नैनीताल। बारापत्थर क्षेत्र में गुरुवार को दो गुलदार एक साथ दिखने से दशहत का माहौल बना है। जिन्हें क्षेत्र की रतना साह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि नैनीताल समेत आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है। बीते दिनों जू रोड स्थित चंदन अधिकारी के आवास से गुलदार पालतू कुत्ते को उठा ले गया। यही नहीं डोबा गांव में घर में घुसकर महिला पर भी हमला कर चुका है। इसके अलावा शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में रोज गुलदार दिखने की सूचना आ रही है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने और ट्रैप कैमरा लगाने की मांग की है। साथ ही वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने को लेकर अधिकारियों से मांग की है।