गुजरावाला के शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

देहरादून(आरएनएस) श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेलनगर में पाकिस्तान के गुजरावाला रेल संहार के शहीदों की 76 वीं बरसी पर ठाकुर जी की विशेष पूजा अर्चना कर उनको श्रद्धांजलि देते हुए विश्व शांति की प्रार्थना की गई। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि दस जनवरी 1948 को पाकिस्तान के जिला बन्नू से हिंदुओं को हिंदुस्तान ला रही रेल में गुजरावाला स्टेशन पर विशेष समुदाय की ओर से नरसंहार किया गया था। उनकी स्मृति में हर वर्ष विशेष पूजा एवम् प्रार्थना की जाती है। इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, मनोज सूरी, भूपेन्द्र चड्ढा, राम सिंह, ओम प्रकाश सूरी, गुलशन नंदा, तिलक राज भाटिया, प्रेम कुमार टुटेजा, मनीष भाटिया, गीतू बत्रा, सुमन दुआ, किरण शर्मा, साधना कपूर, कमलेश मग्गो, लक्ष्मी धीमान, धर्म पाल धीमान, महिपाल सिंह, मनीष भाटिया, रेखा टुटेजा, कपिल गोगिया, चंद्र मोहन आनंद, निर्मल ढींगरा आदि मौजूद रहे।