गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव, लौटाया

ऋषिकेश। गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी लोग एक बस में सवार होकर आए थे। मध्यप्रदेश का व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित निकला है। इन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वापस लौटा दिया है। देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले दूसरे चरण में धीरे-धीरे बढऩे लगे हैं। बाहर से आए यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बीती 18 मार्च को गुजरात से एक बस में आए 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनकी रिपोर्ट अब आई है। मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे वापस लौटा दिया गया। राजकीय प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि 23 यात्री गुजरात से आए थे। बस समेत यात्रियों को सोमवार को लौटा दिया है। बताया कि सभी लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे।