गुजरात से आए 70 यात्रियों में से 41 कोरोना पॉजिटिव

ऋषिकेश। ऋषिकेश के तपोवन चेकपोस्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान गुजरात से आए 70 यात्रियों में से 41 कोरोना पॉजिटिव निकले। सभी यात्री दो बसों में सवार होकर नीलकंठ जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक गेस्ट हाउस में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया है। शनिवार दोपहर तपोवन चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस की मदद से दो बसों को रुकवाया। पूछताछ करने पर बसों में सवार लोगों ने बताया कि सभी गुजरात के रहने वाले हैं।  दो दिन पहले हरिद्वार भ्रमण पर आए थे।
हरिद्वार भ्रमण के बाद शनिवार को नीलकंठ धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी यात्रियों से कोरोना टेस्ट कराने को कहा। बारी-बारी से 70 यात्रियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। मौके पर ही टेस्ट रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि 70 यात्रियों में से 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। एहतियातन संक्रमितों को मुनिकीरेती में जीएमवीएन के ऋषिलोक कॉलोनी में बनाए क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में रहेंगे।


Exit mobile version