नौ दिन के लिए गुजराड़ा मार्ग बंद

ऋषिकेश(आरएनएस)। नरेंद्रनगर को देहरादून-ऋषिकेश मार्ग से जोड़ने वाली गुजराड़ा रोड को नौ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मार्ग के किलोमीटर आठ पर करीब डेढ़ मीटर पैच में सुरक्षा दीवार ढहने से यहां भूस्खलन जोन बन गया है, जिससे यहां आवागमन में जानमाल का खतरा पैदा हो गया है। पहाड़ कटिंग और सड़क मरम्मत कार्य के लिए मार्ग को बंद किया गया है। पीडब्ल्यूडी की नरेंद्रनगर डिविजन के मुताबिक सुरक्षा दीवार के साथ सड़क का हिस्सा भी खाई में ढह गया है। भूस्खलन जोन होने से इस पैच में सुरक्षा दीवार बन ही नहीं सकती है, जिसके चलते पहाड़ की कटिंग कर यहां सड़क को बनाया जा रहा है। पहाड़ कटिंग और सड़क निर्माण कार्य आपदा मद से किया जा रहा है। 28 सितंबर तक गुजराड़ा मार्ग पर मरम्मत करने के लिए इसे बंद किया गया है। एई गौरव जुयाल ने बताया कि मार्ग पर मरम्मत कार्य के दौरान वाहनों अब ऋषिकेश से होते हुए नरेंद्रनगर से आ-जा सकेंगे। डीएम टिहरी मयूर दीक्षित के आदेश पर यह कार्य किया जा रहा है।