गार्ड ने होटल संचालकों पर लगाया मारपीट का आरोप

काशीपुर। होटल में चोरी का झूठा आरोप लगाकर गार्ड के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले में जांच कर रही है। सोमवार को केशवपुरम कॉलोनी बाजपुर रोड निवासी पूर्णमासी यादव पुत्र कुनाल यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा वह कुछ समय से होटल द हेवन में गार्ड की नौकरी कर रहा था। आरोप है 23 सितंबर को उसके ऊपर झूठी चोरी का आरोप लगाया। होटल को लीज पर चलाने वाले ऋषभ अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, विशाल, अंकित ने उसको एक कमरे में बंद कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उससे जबरदस्ती कागज पर चोरी का आरोप लिखवाया और एक वेतन बाउचर पर हस्ताक्षर करवाया। जिसमें वेतन न देने की बात है। कहा उसका 3 माह का वेतन भी नहीं दिया है। इधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version