जीएसटी सर्वे करने पहुंचे अधिकारियों को वापस लौटाया

रुद्रपुर। नगर के व्यापारियों ने राज्यकर विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सर्वे करने पहुंचे जीएसटी अधिकारियों को लौटा दिया। व्यापारियों ने कहा कि यदि जीएसटी सर्वे का कार्य नहीं रुका तो वे अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर भारी विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।  सोमवार को नगर के सनातन धर्म मंदिर में आयोजित प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में पहुंचे व्यापारियों ने राज्य कर विभाग के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की।  व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी सर्वे की टीम दुकानों व प्रतिष्ठानों में पहुंचकर सर्वे कर रही है जबकि व्यापारी वर्ग हर महीने बिक्री व खरीद का विवरण विभाग को देता है। बावजूद व्यापारियों का उत्पीड़न करने के उद्देश्य से सर्वे किया जा रहा है। जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे में अधिकारियों को बाजार में घुसने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल ने जीएसटी अधिकारियों का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जीएसटी अधिकारी सर्वे के नाम पर प्रतिष्ठानों में पहुंच छापेमारी कर रही है जिससे व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश व जिला नेतृत्व के आगामी सप्ताह प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान महामंत्री शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विक्की मंडल, विजय बागला, पवित्र मंडल, राधेकृष्ण अग्रवाल, जगन अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version