जीआरपी के सिपाहियों ने युवक को बचाया
रुड़की(आरएनएस)। जीआरपी के सिपाहियों ने युवक की जान बचाकर बहादुरी का परिचय दिया है। रविवार दोपहर कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री को बचाया। रविवार को दोपहर लगभग 2:40 पर ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस चलने के लिए रवाना हुई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर खाने पीने का सामान लेकर एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा तभी अचानक ट्रेन के डिब्बे में चढ़ते वक्त यात्री का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गया। तभी ड्यूटी पर थाना लक्सर की जीआरपी महिला सिपाही उमा और कांस्टेबल जयपाल सैनी की नजर यात्री पर पड़ी तो उन्होंने युवक के दोनों हाथ पकड़ कर उसको ट्रेन के बीच से बाहर निकाला। इस दौरान जीआरपी ने ट्रेन को रुकवाया और उसके बाद जीआरपी के जयपाल सैनी ने उमा के साथ मिलकर यात्री को ट्रेन में सकुशल चढ़ा दिया। जीआरपी लक्सर थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया की थाना कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य किया है।