ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के तत्वावधान में एकल लोकगीत गायन प्रतियोगिता आयोजित

अल्मोड़ा। कुमाऊं की लोकसंस्कृति को सहेजने और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के उद्देश्य से ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल के तहत मंगलवार को एकल कुमाऊनी लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन बिष्ट और विशिष्ट अतिथि दीवान कनवाल ने लोकसंस्कृति के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पारंपरिक लोकगीत हमारी पहचान हैं और इन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाना समय की मांग है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 22 विद्यालयों के 80 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने कुमाऊंनी लोकगीतों की मधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। गीतों में पहाड़ की संस्कृति, प्रकृति, प्रेम, विरह और पारंपरिक जीवनशैली की गहरी झलक दिखी। पेटशाल से आए स्कूली बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दिनेश पांडेय, अशोक पांडेय, मोहन जोशी, राजेंद्र तिवारी और अमरनाथ भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और सांस्कृतिक प्रेमी भी इस आयोजन का हिस्सा बने। निर्णायक मंडल में अनिल सनवाल, भावना पांडेय और जीवन चंद्र आर्य शामिल थे। यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के लिए एक रचनात्मक मंच साबित हुई, बल्कि कुमाऊं की लोकसंस्कृति को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी रही। प्रतियोगिता के परिणाम अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान 10 से 12 अक्टूबर को मल्ला महल में घोषित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी पाठक ने किया।