ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेडा में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में व्यवधान होने पर ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने विवादित शिक्षिका को विद्यालय से हटाने की मांग को लेकर जिलाशिक्षाधिकारी को ज्ञापन दिया। शुक्रवार को बेडा व खितौली के ग्रामीणों ने 60 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचकर शिक्षा विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया। खितौली के पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह मेहता ने शिक्षाधिकारी कार्यालय में दिए ज्ञापन में कहा कि एक शिक्षिका की तीन साल पूर्व विद्यालय में नियुक्ति हुई। नियुक्ति के बाद से लगातार स्टाफ में विवाद के चलते छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में दिक्कतें आ रही है। छात्र-छात्राओं के साथ भी अध्यापिका का अभद्र व्यवहार सामने आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर शिक्षिका का तबादला नहीं होने पर वह शिक्षाधिकारी कार्यालय में आंदोलन करेंगे। इस दौरान रमेश राम, सुरेश राम, जगदीश प्रसाद, हरीश प्रसाद, पूरन मेहता, कुंवर सिंह, पूरन सिंह, गोविंद राम, महेश सिंह, मनी राम, बसंत राम, अनीता देवी, रेखा देवी, महेश राम, जगदीश प्रसाद, गोविंद राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।