ग्रामीणों ने कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने पर जताई नाराजगी
पौड़ी(आरएनएस)। नगरपालिका द्वारा मांडाखाल और गोड़ख्याखाल मोटरमार्ग पर नगरपालिका द्वारा कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई गई है। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिन डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर यहां पर कूड़ा डंपिंग जोन नहीं बनाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी कि जल्द समस्या का हल नहीं होने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्राम प्रधान संगठन व स्थानीय ग्रामीणो ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पौड़ी नगरपालिका द्वारा मांडाखाल व गोड़ख्याखाल मोटरमार्ग पर नगरपालिका द्वारा कूड़ा डंपिंग जोन बनाने जा रही है। यहां पर पाबौ ब्लाक के ग्वाड़ीगाड, सरणा, पलिगांव, कुलभोरी, छानी, चोपडियू सहित 1 दर्जन से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति होती है। साथ ही यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ भी स्थित है। कहा कि पौड़ी नगरपालिका का कूड़ा डंपिंग जोन पौड़ी नगरपालिका क्षेत्र में ही बनाया जाए। कहा कि जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलूंण देवकीनंदन शाह, सुधीर रावत, अनिल नेगी, सोनी देवी, राजेश चौहान, हरेंद्र कोहली, अजय नेगी, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।