वन विभाग में रेंजर व लिपिकों के तबादले
पौड़ी। गढ़वाल मंडल में वन महकमे में तैनात फील्ड और मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के तबादले आदेश जारी कर दिए गए है। मंडल स्तर पर सीसीएफ की अध्यक्षता वाली तबादला समिति की संस्तुति के बाद तबादला आदेश जारी हुए है। तबादलों की जद में कई रेंजों के रेंजर सहित वन दरोगा, वन आरक्षी और मिनिस्ट्रीयल कर्मी आए हैं।
वन दरोगा जिन्हें एक ही जगह पर 18 साल से अधिक का समय हो गया वह भी इस बार हटाएं गए हैं। फील्ड और मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के करीब 70 से अधिक कार्मिकों को नई तैनाती दे दी गई है। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक ने बताया है कि सिविल सोयम वन प्रभागों में तैनात रेंजर को भी टैरिटोरियल वन प्रभाग के डिवीजनों में स्थानांतरित किया गया। शासनादेश अनुसार 15 फीसदी कार्मिकों के तबादले किए गए है। इनके स्थानों पर डिप्टी रेंजरों को सिविल सोयम में जगह दी गई है। जबकि बिना पद या अटैच कार्मिकों के भी तबादले कर दिए गए हैं। मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में एक ही जगह पर लंबे समय से तैनात कार्मिकों को भी नए डिवीजनों में भेजा गया है।