ग्रामीणों ने की गांव में ओवर हेड टैंक बनाने की मांग

विकासनगर। व्यास नहरी में ओवरहेड टैंक नहीं होने से करीब पांच किमी लंबी पेयजल लाइन से ग्रामीणों के घरों में पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे लो प्रेशर की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है पहली मंजिल पर भी पानी नहीं चढ़ पाता है। इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर भी पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं होती है। स्थानीय लोगों ने पेयजल मंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यास नहरी में ओवरहेड टैंक बनाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि व्यास नहरी में करीब सौ परिवार रहते हैं लेकिन यहां आधा इंच की पेयजल लाइन से पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। पेयजल लाइन की लंबाई अधिक होने के कारण लो प्रेशर बना रहता है। बताया कि अधिकांश घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचता है, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए यमुना पर निर्भर रहना पड़ता है। कहा कि बरसात में यमुना का पानी मटमैला हो जाता है, जो पीने योग्य नहीं रहता है। बताया प्राकृतिक जल स्रोत में पर्याप्त पानी है, लेकिन पेयजल लाइन लंबी होने और गांव में पानी को स्टोर कर नियमित वितरण के लिए ओवरहेड टैंक नहीं होने के कारण पीने के पानी की सुचारु आपूर्ति नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने गांव में ओवर हेड टैंक निर्माण की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, दीपक चौहान, महेंद्र सिंह, चतर सिंह, संजय चौहान, श्याम दत्त आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!