ग्रामीणों को दी बैंकिंग योजनाओं का जानकारी

विकासनगर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से गुरुवार को भीमावाला गांव में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को बैंक की योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया गया। विकासनगर शाखा के प्रबंधक दया शंकर ने बताया कि बैंक द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, यूनियन मुस्कान योजना समेत किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। नीरज नौटियाल ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न वित्तीय समावेशन की योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही दुर्घटना बीमा, किसान कार्ड, सुकन्या योजना, मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग और आनलाइन लेनदेन के बारे में बताया। बैंक के अफसरों ने कहा कि यदि पूर्व में लिए गए ऋण का समय पर भुगतान किया जाए तो आगे भी आसानी से ऋण मिल जाता है। विभिन्न बजत और निवेश योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की गई। इस दौरान ममता देवी, शीला देवी, राम प्रकाश, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..