ग्रामीण ने बेलदार पर किया नोकदार हथियार से हमला

बागेश्वर। नहर में पानी चलाने गए बेलदार का भानी गांव के एक युवक का विवाद हो गया। इस दौरान वादविवाद के दौरान युवक ने उसके सिर पर नुकीले हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे सीएचसी कपकोट भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को सिंचाई विभाग में संविदा पर तैनात बेलदार किशन सिंह पुत्र हयात सिंह नहर में पानी चलाने के लिए गया था। इस दौरान भानी निवासी दीपक खेतवाल मौके पर पहुंच गया। बेलदार का रास्ता रोककर बहस पर उतर आया। विरोध करने पर उसने नुकीले धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया। सिर पर चोट लगते ही वह नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस में पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।


Exit mobile version