ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगा बीएसएनल की फाइबर सेवा का विस्तार

देहरादून। बीएसएनएल फाइबर सेवा का ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार करेगा। पहले चरण में देहरादून जिले में चार ब्लॉकों में ‘भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 197 गांवों तक फाइबर सेवा पहुंच चुकी हैं, अब ग्रामीणों को यहां कनेक्शन दिए जाने हैं। इसके अलावा 12 नये टावर लगाने की भी योजना है। दूर संचार केंद्र पटेलनगर में हुई टीएससी की बैठक में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि यह सूचना क्रांति का युग है। इसमें दूर संचार की सबसे अहम भूमिका है। पीएम मोदी के नेतृत्व में इस क्षेत्र में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधान महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि बीएसएनएल गांवों में भी फाइबर सेवा का विस्तार कर रहा है। इसके लिए पहले चरण में विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला और रायपुर ब्लॉक चयन किया गया है। यहां 197 गांवों तक फाइबर सेवा पहुंच चुकी हैं। बाकी बचे 16 गांवों में भी जल्द पहुंच जाएगी। बताया कि यहां ग्रामीण फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं। 399 रुपये के प्लान में 20 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है। इस मौके पर टीएसी सदस्य डॉ. यशपाल सिंह बिष्ट, आशुतोष शर्मा, डीएस कंडारी आदि मौजूद रहे। बैठक से पूर्व टीएसी के सदस्द स्व. खेमचंद गुप्ता को श्रद्धांजलि दी गई।