10/02/2022
ग्रामीण का 1.5 लाख रुपयों से भरा थैला चोरी

काशीपुर। बैंक में पैसे जमा करने जा रहे हैं ग्रामीण के बैग से डेढ़ लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम जगदीशाबाला निवासी हरभजन सिंह ने कहा सुभाष चौक के निकट एसबीआई बैंक शाखा से दो फरवरी की दोपहर को उसने डेढ़ लाख रुपये निकाले थे। रुपये उसने अपने थैले में रख लिए थे। कुछ ही दूरी चलने पर चोर ने उसका थैला निकाल लिया। थैले में रुपयों के साथ चेक बुक और पासबुक भी थी। कोतवाल जेएस देउपा ने कहा घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।